Download Covid 19 vaccine certificate PDF online from the online covid portal cowin gov in in India. covid 19 vaccine certificate kaise download kare, covid vaccination certificate download
Covid 19 Vaccine Certificate Download
The covid vaccination process is going on in India. Every day lakhs of people are being administered Vaccine doses. Cowin vaccine certificate is is now being mandatory at various places and institutions in India. Covid vaccine certificate download India is a very simple process which is explained below in the given article.
Covid vaccine certificate download को लेकर जानकारी निचे बताई गयी है। Covid vaccine certificate download PDF
Covid Vaccine Certificate Download PDF
covin.gov.in दोस्तों अगर आप लोगों ने कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवा ली है तो इसके बाद आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की जरूरत पड़ सकती है। कोविड-19 Vaccine सर्टिफिकेट PDF डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपके पास चार विकल्प है।
- सर्टिफिकेट को Cowin Portal से डाउनलोड किया जा सकता है।
- आरोग्य सेतु एप से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड हो सकता है।
- उमंग एप से सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।
- डिजिलॉकर से भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें सेव कर सकते हैं
- साथ ही मोबाइल नंबर से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड हो सकता है
Name | Covid 19 vaccine certificate download PDF |
Vaccine certificate download link 1 | Cowin.gov.in |
Vaccine certificate download link 2 | Aarogya Setu App |
Vaccine certificate download link 3 | Umang App |
Vaccine certificate download link 4 | Digilocker App |
Cowin.gov.in vaccine certificate download
cowin.gov.in वैक्सीन का सर्टिफिकेट आप आराम से pdf में डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा। selfregistration cowin gov in
- अभी होम पेज पर डाउनलोड सर्टिफिकेट के विकल्प को चुनें।
- अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
- अभी यहां आपके नाम के आगे जो भी dose लगी है उसके आगे सर्टिफिकेट के लिंक से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें।
Covid-19 Vaccination Certificate download from Aarogya Setu App
आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करके भी कोरोनावायरस वैक्सीनका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेग।
You can also download covid-19 vaccination certificate via arogya setu app.
- अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल करें।
- इसमें आपको कोविन टैब दिखेगा।
- अब आपको इसमें लॉगइन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद आप अपना 13 डिजिट का बेनिफिशियरी नंबर को डालें।
- अब यहां आप सर्टिफिकेट का डाउनलोड लिंक को क्लिक कर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Digilocker se Covid Vaccine certificate Download
डीजीलॉकर में आप सरकारी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर रख सकते हैं। डिजी लॉकर के माध्यम से आप आधार कार्ड पैन कार्ड डाउनलोड करके रख सकते हैं और उसको आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको कोरोनावायरस वैक्सीन का सर्टिफिकेट डीजी लॉकर डाउनलोड करना है तो उसके लिए भी आपको आसान से प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा। You can also Covid Certificate download from digilocker.
- सबसे पहले Digilocker को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- आप आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले।
- सर्च में Cowin vaccine Certificate को सर्च करें अब आपके पास Cowin Vaccinr Certificate Download Link आ जाएगा।
- इसमें अपना बेनेफिशरी नंबर डालें और सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर ले
Covid Vaccine Certificate download on Whatsapp
Corona vaccination certificate download on whatsapp
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को व्हाट्सप्प पर डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर यह नंबर +91 9013151515 सेव करना होगा।
- उसके बाद इस नंबर पे Covid Certificate download लिख कर मैसेज करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको यहाँ दर्ज करें।
- अब रजिस्टर्ड मेंबर्स के नाम आपको दिख जाएंगे।
- अब जिस नाम का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उसके आगे का सीरियल नंबर का रिप्लाई करें।
- आपका कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके व्हाट्सप्प में आ जाएगा।
Read More
[PDF] IPL 2022 Schedule, Venue, Teams, Match, Point Table
इंडने गैस बुकिंग ऑनलाइन कैसे करें 2022 , Indane Gas Book Online New Number